
डीजे बजाने पर रहेगा पुरी तरह प्रतिबंध डीएम व एस पी जिलाशांति समीती के सदस्यों के साथ कि बैठक जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बैठक के दौरान कहा की आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और पुरे जिला में आचार संहिता लागू हो चुका है सभी लोग होली पर्व के दिन आचार संहिता का पालन करेंगे आचार संहिता का उलंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी इसीके साथ बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि होली पर्व के दौरान तेवहारों के दिन बाजारों में मिलावटी वह नकली मिठाई की बिक्री भी की जाती है जिसके कारण लोगोंके स्वास्थ्य पर प्रतीकुल प्रभाव पड़ता है इसलिए इस बार बाजारों में एसी मिठाई नही बिकने पाए इसके बिरुद्ध अभीयान चलाया जाएगा इसके साथ ही पकड़े जाने पर बिधी संमवत कार्यवाही की जाएगी 
[yop_poll id="10"]








