A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

AIMIM नेता शौकत अली: भाजपा प्रत्याशी रामवीर के वंशज मुसलमान, मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने वाले पहन रहे टोपीएआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें घर वापसी की सलाह दी। कहा कि मुख्य मुकाबला एआईएमआईएम और भाजपा के बीच है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के समर्थन में मतदान की अपील की।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी – फोटो
विज्ञापनभाजपा प्रत्याशी रावमीर सिंह के वंशज मुसलमान थे, उन्हें हृदय परिवर्तन के साथ घर वापसी करनी चाहिए। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने यह विवादित बयान दिया। उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के लिए जनसभा करते हुए भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की टोपी और अरबी रुमाल वाली फोटो पर बोलते हुए कहा कि मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने वाले अब टोपी और अरबी रुमाल पहन रहे हैं। क्या भाजपा प्रत्याशी का हृदय परिवर्तन हो गया है। अगर ऐसा है तो उन्हें इस्लाम अपनाकर घर वापसी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंदरकी में सपा लड़ाई में ही नहीं है।मुख्य मुकाबला एआईएमआईएम और भाजपा के बीच है। भाजपा अगर विधासनभा सीट पर बहुसंख्यक समाज का पूरा वोट बटोर ले, तब भी वह यहां से नहीं जीत सकती। इसी के डर से भाजपा मुस्लिमों को रिझाने और डराने की कोशिश कर रही है।
पार्टी के पक्ष में कराएं मतदान
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के समर्थन में बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली सभा करेंगे। उनकी यह सभा हमीरपुर, सीकमपुर और सरदारनगर में होगी। पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को भी जनसंपर्क किया और वोटरों से एकजुट होकर मतदान करने की अपील कीइस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह और सपा प्रत्याशी हाजी मो. रिजवान पर भी निशाना साधा। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने का आह्वान किया।
कल आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में 15 नवंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम की जनसभा कुंदरकी बाईपास के जीरो प्वाइंट के सामने मैदान पर कराने की तैयारी की जा रही है।

बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने जनसभा स्थल का जायजा लिया और तैयारियां देखीं। इस दौरान चेयरमैन पति मेहंदी हसन, हाजी जहीर अहमद, नसीम खान, मुजाहिद त्यागी, ओवैस खान, मोहसिन खान, शमीम खान, आदि रहे।

मतदान प्रशिक्षण से गायब रहे 51 कर्मचारी, कार्रवाई के निर्देश
कुंदरकी उपचुनाव के लिए कांठ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कुल 51 कर्मचारी गायब रहे, जिन पर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। इनमें 23 पीठासीन अधिकारी, पांच प्रथम मतदान अधिकारी, 16 द्वितीय मतदान अधिकारी और सात तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हैं।

बुधवार को द्वितीय प्रशिक्षण शिविर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई। प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 960 अधिकारियों व कर्मचारियों में केवल 909 कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले वालों में 217 पीठासीन अधिकारी, 235 प्रथम मतदान अधिकारी, 224 द्वितीय मतदान अधिकारी और 233 तृतीय मतदान अधिकारी शामिल रहे।

प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं चुनाव प्रेक्षक ने प्रशिक्षण शिवर में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय एवं विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को चेताया गया कि वह शनिवार को पहली पाली में प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचे और प्रशिक्षण प्राप्त करें।

प्रशिक्षण शिविर में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए और उनकी शंकाओं को दूर किया गया। शिविर में चुनाव ड्यूटी के दौरान ईवीएम (बीयू, सीयू और वीवीपैट) के इस्तेमाल, सीलिंग व मॉकपोल की जानकारी दी गई। साथ ही पीठासीन अधिकारियों को एम-आधार और एमपीएस एप डाउनलोड कराया गया।

विज्ञापन

मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Back to top button
error: Content is protected !!