
राकेश सोनी /सीधी मध्यप्रदेश
Breaking
सीधी व्यौहारी मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बुलेरो कार दो अलग-अलग गांव में रही गिरो को कुचला, इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गई बोलेरो कार,इस घटना में कुल तीन लोगों की हुई है मौत दो की हालत गंभीर, मृतकों में दो महिला भी है शामिल, घटना की बाद आरोपी चालक फरार, मौके पर पहुंची मझौली पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी, मझौली थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।।