
‘ बिट्टू हत्याकांड : सासनीगेट इंस्पेक्टर पर गिरी गाज
थाना सासनीगेट क्षेत्र में बिट्टू हत्याकांड व अन्य अपराधिक मामलों में लचर कार्यशैली अपनाने वाले इंस्पेक्टर सासनीगेट शिशुपाल शर्मा पर शुक्रवार को गाज गिर ही गई है । एसएसपी संजीव सुमन ने सासनीगेट इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा को हटाकर मानवाधिकार सेल का प्रभारी बनाया है । वहीं , चंडौस इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सासनीगेट थाने का प्रभार सौंपा है । इसके साथ ही क्राइम शाखा में रहे दिनेश कुमार सिसोदिया को चंडौस इंस्पेक्टर बनाया गया है । बता दें कि सासनीगेट क्षेत्र के विहार में केबिल आपरेटर के बेटे विकास उर्फ बिट्टू की हत्या में दो गुटों की टशनबाजी सामने आई थी । जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे कि बार – बार विवाद होने के बावजूद पुलिस शांत क्यों रही । विकास के परिवार ने भी यही आरोप लगाया था कि घटना से पहले और बाद में पुलिस लापरवाह बनी रही । इंस्पेक्टर पर आरोप कि वह थाने में समझौता करवाते रहे ।