A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

जिला विद्यालय निरीक्षक की बिना अनुमति सरकारी प्रधानाचार्य, प्रवक्ता कर रहे हैं महाविद्यालय में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड का कार्य

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक की बिना अनुमति सरकारी प्रधानाचार्य, प्रवक्ता कर रहे हैं महाविद्यालय में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड का कार्य

 

 

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि इंटर कॉलेज के सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में शिविर कराते हैं, वहां से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी प्राप्त करते हैं। जबकि इंटर कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के समय में होता है। अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के नाम पर सरकारी रिलीविंग लेकर

वह शिविर कराते हैं। एक सरकारी वेतन भोगी दो -दो वेतन पाता है।

मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का कोई भी ऐसा शासनादेश नहीं है जिसमें लिखा हो के प्राइवेट एनजीओ के नाम पर सरकारी रिलीविंग दी जाए। बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन बरसों से महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर में प्रशिक्षक नियुक्त करते हैं। फिर वहां से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी दिलवाते हैं।

भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में सन 2021 में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पदों पर नियुक्तियों में फर्जी वाड़ा हुआ। माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश पर जिला सचिव/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान द्वारा लिखित में दिया गया है कि उपरोक्त पदों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। तीन सरकारी प्रधानाचार्यो श्री अंबुज जैन, डॉक्टर इंदू सिंह, श्री डालेश कांकरान जी अपनी तानाशाही दिखाते हुए जांच नहीं होने देना चाहते।

जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के अनुसार इंटर कॉलेज के सरकारी अध्यापकों एवं बच्चों को प्रशिक्षण कराते हैं। महाविद्यालयों से हमारा कोई संबंध नहीं। आश्चर्यजनक यह भी है कि उनके सरकारी प्रधानाचार्य ,प्रवक्ता अपनी इंटर कॉलेज के छात्रों को पढ़ाने के समय में महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ का शिविर करा रहे हैं। मगर फिर भी आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिलाअलीगढ़ का नवीनीकरण शुल्क सन 2017 से सन 2023 तक जमा होने के बावजूद प्रतिबंध लगा दिया गया। तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो में लिखित में यह दिया कि नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं।

मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन एवं प्राचीन मानवाधिकार काउंसिल सदस्य ने कहा कि सरकारी राजस्व की हानि एवं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है। क्योंकि वह सरकारी प्रधानाचार्य ,प्रवक्ता

को वेतन उत्तर प्रदेश सरकार अपने इंटर कॉलेज की छात्रों को पढ़ाने का देती है। ना कि उसी समय में प्राइवेट एनजीओ के कार्य करने हेतु।

अब तक हजारों प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं मगर सभी जांचें ठंडे बस्ते में है। पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक के अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ डॉक्टर मुकेश अग्रवाल द्वारा 25 अप्रैल 2023 में पत्रांक संख्या 430 31 पर जांच लिखी गई।

मगर आज तक उसका भी कोई अता-पता नहीं है।

शिवानी जैन एडवोकेट

डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Back to top button
error: Content is protected !!