A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमीरजापुर

चुनार गंगा सेतु (पक्का पुल) लाईट लग गया है

चुनार नगर वासियों को होली का सुंदर उपहार

नगर पालिका परिषद चुनार में गंगा नदी पक्का पुल पर क्षेत्र के लोगो की मांग हुई पूरी अब पुल पर एल०ई०डी स्ट्रीट लाइट 90 वाट एवं ऑक्टागोनल पोल की आपूर्ति होंगी !

संघर्ष के बाद सफलता : अथक प्रयासों के बाद चुनार_पुल आज लाइट से गुलज़ार हो ही गया ।। दूर से काफ़ी सुंदर और बढ़िया लग रहा , ज़रूर ही यह चुनार के सुंदरता में चार चाँद लगाएगा । चुनार गंगापुर पर लाइटना बहुत दुर्घटना होतीथी इस कारण लाइट लग जाने पर होने वाले दुर्घटना पर काम अभावहोगा चुनाव नगर वासियों को गंगापुर सेतु पर लाइट लग जाने पर बहुत खुशी है

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!