रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने रचा नया कीर्तिमान। पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने चिकित्सकों को दी बधाई। शुक्रवार को चिकित्सकों की टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट कर इतिहास रच दिया है। रीवा में पहली बार किसी मरीज की किडनी को बदला गया है। मरीज स्वस्थ है जिसे आर्जवेशन में रखा गया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में करीब 1 साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट बनकर तैयार हो गई थी। जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और अस्पताल प्रबंधन पुरी ताकत से लगा हुआ था। लेकिन डोनर नहीं मिलने से यूनिट शुरू नहीं हो पा रही थी। बीते कुछ दिवस पहले ही एक महिला मरीज किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए राजी हुई। उसे परिवार का एक सदस्य डोनर के रूप में भी मिल गया। इस प्रकार यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट की योजना बनाई। इसके बाद शुक्रवार को किडनी ट्रांसप्लांट करके इतिहास रच दिया। इससे चिकित्सक समेत रीवा के लोगों में खुशी की लहर है।
2,640 Less than a minute