बलिया। बलिया लोकसभा के लिए भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।प्रत्यशी को लेकर स्थानीय स्तर पर समर्थकों का ग्रुप कई जगहों पर सिर खफा रहे हैं। रानीगंज बाजार और बैरिया तिमुहमी पर हर शाम समाजवादियों व भाजपाइयों का जमघट जुटता है।भाजपा के निर्वतमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के नाम पर पार्टी हाई कमान ने अभी मुहर नही लगाई है चर्चा है कि वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट सकता है।वहीं नीरज शेखर के साथ ही आनन्द स्वरूप शुक्ला व उपेन्द्र तिवारी का नाम तेजी से चल रहा है।गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी के नाम को लेकर चल रहे रस्साकशी का साइड इफैक्ट बलिया लोकसभा सीट पर दिख रहा है। यहीं हालात समाजवादी पार्टी की दावेदारी को लेकर भी है।प्रत्याशी के घोषणा की हर दिन अटकलें लगायी जा रही है।बीते 15 दिनों से दोनों दलों के समर्थक सुबह से दोपहर और शाम तक इंतजार के बाद थक हारकर अपने घर जा रहे है। भाजपा के समर्थकों का मानना है कि यहाँ गाजीपुर का साइड इफैक्ट है। क्योंकि मामला गाजीपुर में उलझा है तो अब बलिया की सीट भी तब क्लियर होगी जब गाजीपुर की सीट फाइनल होगा। दोनों दलों के कार्यकर्ता एवं समर्थक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। इतना ही नहीं समर्थकों की मानें तो आलाकमान जिन्हे चुनावी क्षेत्र में उतारने की घोषणा करेंगे वे लोग उनके साथ रहेंगे।
2,505 Less than a minute