A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजन
Trending

दादों में वृक्षों को नष्ट करना पड़ा भारी ,12 लोगों के खिलाफ मुकदमा , पुलिस ने शुरू की जांच

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ दादों में वृक्षों को नष्ट करना पड़ा भारी ,12 लोगों के खिलाफ मुकदमा , पुलिस ने शुरू की जांच

 

वन दरोगा ने दादों थाने में तहरीर दी । तहरीर में बताया कि वर्ष 2022 में कराए गए वृक्षारोपण को ग्रामीण नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं । वन दरोगा ने आरोप लगाया है कि कई बार – बार मना करने के बावजूद भी ग्रामीण नहीं मान रहे । पौधों को नष्ट कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं । पालतू पशुओं के द्वारा शीशम , कजी , जामुन आदि प्रजाति के पौधों को नष्ट कराने पर वन दरोगा ने दादों थाने में 12 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले में जांच भी शुरू कर दी है । 28 मार्च वन दरोगा योगेश कुमार गौतम ने दादों थाने में तहरीर दी । तहरीर में बताया कि वर्ष 2022 गए वृक्षारोपण को ग्रामीण नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं । वृक्षारोपण सुरक्षा गश्त के दौरान किरतौली वृक्षारोपण को नगला आलिया निवासी चंद्रकेश पुत्र मलखान सिंह , हरिशचंद्र पुत्र जमनादास , प्रशांत पुत्र राजेश , कालू पुत्र अजब सिंह , रोम सिंह पुत्र वदन सिंह , तेजवीर पुत्र रतन सिंह , अमित पुत्र अवधेश , रामखिलाड़ी पुत्र शंकर सिंह , राजवीर पुत्र रतन सिंह , महेश पुत्र डाल्लन , शेष कुमार पुत्र रामवीर , सतीश पुत्र नत्थू सिंह ने जानबूझकर अपने पालतू पशुओं द्वारा लगभग 2500 शीशम , कजी , जामुन आदि प्रजाति के पौधों को नष्ट कर राजकीय संपत्ति को नुकसान किया है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!