‘ तालानगरी में पॉलीथिन इकाईयों पर छापेमारी , फैक्ट्री सील
अलीगढ़
जिला प्रशासन व नगर निगम ने तालानगरी स्थिति पॉलीथिन बनाने वाली दो इकाईयों पर छापेमारी की । टीम के पहुंचते ही श्रमिकों ने भीतर से ताला लगा दिया । पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंचने के बाद ताला खुलवाया गया और टीम भीतर गई । प्रतिबंधित तैयार पॉलीथिन का व कच्चे माल की जखीरा बरामद हुआ । लाखों का तैयार व कच्चे माल को जब्त कर लिया गया । दोनों इकाईयों को सील कर दिया गया है , नगर निगम प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है । शुक्रवार को नगर निगम प्रवर्तन दल , पुलिस व प्रशासनिक अफसरों तालानगरी के श्री बालाजी प्लास्टिक और रजत प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी की । नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी सुनील दत्त शर्मा वहां पहुंचे तो फैक्ट्री खुली थी । वह वीडियो बनाकर बाहर निकले तो श्रमिकों ने फैक्ट्री में भीतर से ताला बंद कर दिया । इसके बाद टीम घंटों खड़ी । अलीगढ़ से सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह , नायब तहसीलदार व पुलिस बल गया , जिसके बाद गेट खोला गया । टीम ने दोनों फैक्ट्रियों को खंगाला । जहां पर कारखाने में 10 मशीनों के जरिए रोज कई कुंतल पॉलीथिन बैग का उत्पादन किया जा रहा था जो मार्केट में खपाया जा रहा था । दोनों इकाईयों को सील कर दिया गया । दोनों इकाईयों का रास्ता आपस में जुड़ता है । भीतर से आने जाना का रास्ता था । इसलिए एक इकाई का ताला बाहर से पहले बंद था ।