अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर चार पुलिस कर्मियों को दी गयी विदाई
हरदोई।31 मार्च को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 04 पुलिस कर्मियों का विदाई समारोह आयोजित कर उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
31 मार्च को जनपद में तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, उपनिरीक्षक जय सिंह,उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह व हेड कांस्टेबिल इंद्र मोहन सिंह द्वारा अपनी-अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर लेने और पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द गोस्वामी द्वारा पुलिस लाइन में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सभी पुलिस कर्मियों को उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे ।