
*कस्बा फतेहपुर सीकरी*
*हजरत शेख सलीम चिस्ती 454 वां सालाना उर्स मुबारक*
फतेहपुर सीकरी दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती का सालाना उर्स 454 वां इतवार यानी आज दिनाक 31,3,2024 गूसल की इस रस्म के साथ शुरू हो गया है गुसल की इस रस्म को हजरत पीरजादा अयाजुदीन चिश्ती _ उर्फ रईस मियाँ
हजरत शेख सलीम चिस्ती
अजमेर के ख्वाजा मुईनुदिन चिश्ती के पोते है 16वीं शताब्दी के दौरान मुगल कालीन के तीसरे बादशाह अकबर के शासन काल में हजरत शेख सलीम चिश्ती का नाम सुर्खियों में आया था
फतेहपुर सीकरी सूफी संत हजरत शेख सलीम चिस्ती का 454 वां सालाना उर्स मुबारक पिछले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय लोगो ने केवड़ा छिड़का
बादसाही दरवाजे से लेकर हजरत शेख सलीम चिश्ती मजार शरीफ तक स्थानीय लोगो की लंबी कतार थी
कतार में स्थानीय लोगो के हाथ में केवड़ा की बोटल एवं फूल थे
दरगाह हजरत शेख सलीम चिस्ती सालाना उर्स मुबारक 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक महफिल ए नाथ तथा 5 अप्रैल को कुरान ए करीम 8 अप्रैल को महफिले मिलाद 9 अप्रैल को कुल शरीफ 4 बजे से कराई जायेगी? फ़तेहपुर सीकरी से संवाददाता राजा क़ुरैशी र