उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ मेरठ की यूनिट ने बुधवार को मुख्य आरोपी राजीव नयन को गिरफ्तार कर लिया है।
राजीव नयन मिश्रा पुत्र स्व. दीनानाथ मिश्रा प्रयागराज के थाना मेजा ग्राम अमोरा का रहने वाला है। वर्तमान में वह भरत नगर जेके रोड भोपाल में रह रहा था। आरोपी राजीव थाना कंकरखेड़ा मेरठ के केस क्राइम 166/24 अन्तर्गत धारा 420/467/468/471/120B IPC 2/3/7/8/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित चल रहा था।
गुड़गांव के अलावा रीवा के रिसॉर्ट में भी पढ़वाया था पेपर
इसी मामले में अभियुक्त राजीव को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में प्रकाश में आया है कि गुड़गांव के अलावा राजीव ने रीवा के भी एक रिसोर्ट में अपने गैंग के साथ अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाया था।
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
पूर्व में यह एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है। पेपर लीक मामले में अब तक मेरठ एसटीएफ की टीम 54 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस मामले में एसटीएफ ने गुरुग्राम से रिसॉर्ट मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसी व्यक्ति के रिसॉर्ट में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर पढ़वाया गया था। एसटीएफ की मेरठ इकाई के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक सतीश धनकड़ को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही टीम मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी।
एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार जिन पांच आरोपियों का रिमांड मिला था, उनमें टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मिर्जापुर के शिवम गिरि, भदोही निवासी रोहित पांडेय, प्रयागराज निवासी अभिषेक शुक्ला, बिहार निवासी डॉ. शुभम मंडल और मोनू को 10 दिन के रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट से पांच दिन का रिमांड स्वीकार की गई थी। ये है मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की दो पाली की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। जांच के बाद खुलासा हुआ कि अहमदाबाद स्थित टीसी
आरोपी राजीव की फाइल फोटो
आई ट्रांसपोर्ट कंपनी से पांच और आठ मार्च को पेपर लीक हुआ था।
एसटीएफ इस मामले में 15 मुकदमे दर्ज कराकर 54 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। गिरोह के मुख्य आरोपी रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा फरार चल रहा था। बुधवार को एसटीएफ ने भोपाल से उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
Yfi india news
President of all India media association (AIMA) DISTRICT PATIALA
YouTube channel.YFI INDIA NEWS
FACEBOOK. YFI INDIA KHABRNAMA
FACEBOOK. MANI RAJPUT
WHATSAPP NUMBER.+919153520001
Social worker
“गाजीपुर: एसडीएम हर्षिता तिवारी का औचक निरीक्षण, खाद स्टॉक और बिक्री प्रणाली की जांच
22/08/2025
गाजीपुर सैदपुर: वेतन में देरी और वसूली का आरोप, लेखपालों ने उठाई आवाज़
22/08/2025
लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में जा रहे लगभग चालीस हजार जातरूओ के हाथों में लगाए रेडियम स्टिकर एवं हैंडबेल्ट !
22/08/2025
शालेय कुस्ती स्पर्धेत बागला हायस्कूलच्या सुयश..
22/08/2025
3 DC transferred in Punjab
22/08/2025
आज ग्राम बुटापारा बिलासपुर में शिव रूद देवरानी जेठानी महासभा ताला का बैठक का आयोजन रखा गया
22/08/2025
“डीजे,डॉल्बी,तेज आवाज पर लगे रोक,खुद उत्सव समिती पालन करे…!
22/08/2025
कानपुर ब्रेकिंग मोहम्मद अमान (पत्रकार) vande Bharat live tv news पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के नेतृत्व में कानपुर पुलिस चौकन्ना हो रही है अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही. दबोचे गए 4 हत्यारोपी अभियुक्तों ने सागर नमक युवक को ईट पत्थर से कुचल के अधमरा कर दिया था। और फरार हो गए गए थे. युवक की दूसरे दिन दिन अस्पताल में मौत हो गई. सीसामऊ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारो अभियुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गए हत्यारोपी हिमांशु वर्मा उर्फ पुल्ली,शोभित वर्मा उर्फ ऋतिक वर्मा, सूरज उर्फ रोहित राजपूत व आदर्श वर्मा उर्फ गोलू हैं. चारों हत्यारोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. सीसमऊ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विशेष कुमार,गौरव कुमार, रविंद्र कुमार,सुमित कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार व अनुज कुमार ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम..
22/08/2025
आरजीएचएस योजना को सुदृढ़ करने के लिए दिशा—निर्देश जारी
22/08/2025
शाहपुर बाजार में कीचड़ और पानी दुकानदार हो रहे परेशान
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!