A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

☀️धरपकड़☀️ आचार संहिता के दौरान देर रात बिना अनुमति डीजे बजाना पड़ा महंगा, कोतवाली पुलिस ने किया डीजे जप्त, संचालक के विरूद्ध दर्ज किया मामला

कटनी। आचार संहिता के दौरान बगैर अनुमति देर रात डीजे बजाकर शांति व्यवस्था भंग करना डीजे संचालक को खासा महंगा पड़ा। कोतवाली पुलिस ने डीजे जप्त करते हुए संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्ण संपन्न कराने एवं आदर्ष आचार संहिता का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार पैदल भ्रमण कर आमजन को आचार संहिता का पालन करने की समझाईष दी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन सघन वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग, गुण्डा, बदमाषों की चैकिंग, गिरफ्तारी, स्थाई वारंटों की अधिक से अधिक तामीली, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में गत 3 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि रोचलानी चौराहा के पास नई बस्ती में साउण्ड बाक्स लगाकर डी.जे. बजाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा के द्वारा तत्काल स्टॉफ को मौके पर भेजा गया। मौके पर उपस्थित संदीप सोनी पिता मथुरा प्रसाद सोनी से आचार संहिता के दौरान डी.जे संचालन किए जाने के संबंध में अनुमति पत्र की मांग की गई, जिसके द्वारा कोई अनुमति लेना नही बताया गया।
डी.जे संचालक संदीप सोनी पिता मथुरा प्रसाद सोनी उम्र 25 वर्ष नि. गुरूनानक धर्मशाला के सामने राबर्ट लाईन थाना माधवनगर जिला कटनी के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति रात्रि लगभग 11 बजे तेज आवाज में डीजे का संचालन करते हुए पाए जाने पर साउण्ड बाक्स को जप्त कर थाना लाया गया एवं थाना कोतवाली कटनी में धारा 188 भादवि. 7/15 कोलाहल अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!