
स्वामी सेवा संस्थान पोकरण ने विधायक महंत को सौंपा अपना मांग पत्र
संवाददाता : कोजराज़ परिहार / जैसलमेर
जैसलमेर – स्वामी सेवा संस्थान पोकरण द्वारा गत दिनों पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी को एक मांग पत्र दिया गया।
पोकरण विधायक महंत को मांग पत्र सौंपकर सर्व भेख समाज ने बताया कि
जैसलमेर जिले सहित पोकरण विधानसभा में गोस्वामी समाज निवासरत है उन गांवों व शहर में समाधि स्थल के लिए भूमि आवंटन करवाएं।
गोस्वामी समाज के लिए पोकरण शहर में गोस्वामी छात्रावास के लिए भूमि आवंटन व छात्रावास निर्माण, पोकरण शहर में तोला बेरा नदी रामदेवरा रोड पर स्थित दत धुने पर दत्त मंदिर व सराय का निर्माण करवाया जाए। समस्त जिले सहित पोकरण विधानसभा में जीवित समाधियों का जीर्णोद्धार करवाया जाए।इन तमाम मांगों के साथ ही स्वामी सेवा संस्थान पोकरण ने महेंद्र प्रताप पुरी को अपना मन पत्र सौंपा.