*मैनपुरी* 10 अप्रैल 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपदवासियों खासतौर पर मुस्लिम सम्प्रदाय को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुये सभी की खुशहाली, समृद्धि, अमन-चैन की कामना की है। उन्होने आव्हान करते हुये कहा कि अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंद, बेसहारा लोगों की मद्द कर उन्हें भी अपनी खुशी में शामिल करें। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि मिठास के इस त्यौहार को सभी जनपदवासी अपनी समझदारी का परिचय देते हुए खुशनुमा माहौल में मनाकर जनपद की गौरवमयी परम्परा को कायम रखेंगे।
2,503 Less than a minute