बलिया।लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान ने इसके लिए पार्टी हाई कमान सहित सी एम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।सूर्यभान सिंह ने कहा कि नीरज शेखर का पूरा जीवन बलियावासियों के सेवा के लिए समर्पित है।उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में बलिया की महान जनता को योगदान देने का अवसर मिला है। बलिया संसदीय क्षेत्र से नीरज शेखर का अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने दो बार सांसद के रूप में चुनकर सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार पुनः पार्टी ने नीरज शेखर को बलिया की जनता की सेवा का अवसर दिया है।”
2,511 Less than a minute