मंडला। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन जबलपुर स्थित पवार होटल में बुधवार को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हेतु विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के एन त्रिपाठी द्वारा मलेशिया में 5000 मीटर दौड़ में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर भारत को पदक दिलाया था वही पांचवी नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हैदराबाद में 8 फरवरी से 11 फरवरी में बाल योगी स्टेडियम में आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के 58 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मंडला जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ विकासखंड मोहगांव खेल समन्वयक रामा परते ने 100 मीटर 200 मीटर 400 मी दौड़ में मध्य प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाई। ग्राम पंचायत कौआडोंगरी के पोषक ग्राम सकरी एवं विकासखंड मोहगांव, मंडला जिले का नाम रोशन किया। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव जोधा सिंह जॉर्ज, निकेश्वर पटेल ने खिलाड़ियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
2,567 Less than a minute