जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा ,,✍️✍️
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।। कलेक्टर ने पत्रकारों से लोकसभा चुनाव को लेकर किया परीचर्चा आगामी लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है।
निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराना लक्ष्य है। मतदाता निर्भिक होकर मतदान करे। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये जा रहें हैं। सीमावर्ती चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच लगातार एसएसटी टीम के द्वारा की जा रही है।
उक्त बातें कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं एडीएम अरविन्द झा के विशेष मौजूदगी में पत्रकारों से कलेक्ट्रोरेट के सभागार में चर्चा करते हुये। कलेक्टर ने कहा कि सीधी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौली जिले के विधानसभाओं में आगामी 19 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर स्वीप की गतिविधियां आयोजित की गई है। जिसमें विद्यालयों, कॅालेजों में निबंध प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्य में आप सभी मिडिया बन्धुओं कि जरूरत है।आप सभी भी अपने स्त्रोतों के माध्यम से न्यूज़ चैनलों के माध्यम से मतदान करने हेतु मतदान करने को प्रेरित करे।
सिंगरौली जिले में कुल 817 मतदान केन्द्र तैयार कराये गये है तथा मतदाताओं की संख्या 7 लाख 13 हजार 309 है।