जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली श्री तरूण कुमार पिथौड़े कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से नौगड़ में चल रहे मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यो के प्रगति का निरीक्षण किया गया।
निर्माणाधीन एजेंसी को निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्य में गति लाई जाये। तथा निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने यह भी निर्देश दिये कि बाउन्ड्रीबाल के कार्य सहित मेंडिकल कालेज से संबंधित जो भी कार्य चल रहे है उन कार्यो में प्रगति लाये ताकि निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सके। इसके अलावे भी निर्माण कार्य से संबंधित अन्य आवश्यक विंदुओ के संबंध में निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन सहित निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।