Lok Sabha Chunav 2024छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : 18 अप्रैल तक ACB की रिमांड में भेजे गए अनवर,अरविंद और त्रिपाठी…

रायपुर। कांग्रेस शासन में हुए शराब घोटाले के मुख्य आरोपी रहे निलंबित आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को एसीबी ईओडब्लू ने आज विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में पेश किया गया। एपी को एसीबी ने गुरूवार सुबह बिहार पुलिस की मदद से गोपालगंज में गिरफ्तार किया था।एसीबी ने तीनों को एक साथ 18 अप्रैल तक के लिए रिमांड मांगा है।इससे पहले अनवर,अरविंद को दो बार रिमांड मिल चुकी है।

एसीबी का कहना है कि अब तक की पूछताछ में अनवर,अरविंद ने कोई सहयोग नहीं किया है। अब तीनों से एक साथ पूछताछ की जानी है। एसीबी, कुछ प्रश्नों का एक साथ और कुछ का अलग अलग जवाब चाहती है। दोनों पक्ष के वकीलों की दलालों के बाद जज श्रीमती निधि ने 18अप्रैल तक एसीबी रिमांड पर भेज दिया।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Back to top button
error: Content is protected !!