कोतवाली डीबाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर रनसिंह की अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्यशैली को लेकर नगर डीबाई की बेटियां सुरक्षित हैं। कोई भी मनचला पुलिस के खौफ के कारण चौराहों और स्कूल के आस पास भी नजर नहीं आता है। बेटियां भय मुक्त होकर अपने स्कूल कॉलेज आती जाती हैं। कोतवाल साहब रणसिंह की अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्यशैली के कारण ही आज नगर डीबाई की बेटियां भय मुक्त है।
2,501 Less than a minute