जिला हेड आवेश अंसारी
24 राजकीय कार्यालयों से 171 अधिकारी व कर्मचारी मिले नदारद
अनुपस्थिति पर गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोका गया
सभी को नोटिस जारी, अनुपस्थिति के संबंध में देना होगा जवाब
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर शुक्रवार को जनपद स्तरीय राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, डिप्टी कलेक्टर समेत 10 वरिष्ठ अधिकारी 24 राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान 171 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थिति मिले। स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध बाबू ईश्वरशरण जिला चिकित्सालय में सर्वाधिक 50 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए है।
इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से नाराजगी दर्ज कराई गई है। सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। अनुपस्थिति के संबंध में सभी से जवाब तलब किया गया है। कारण संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे से जनपद स्तरीय राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन, अभिलेखों का रख-रखाव तथा साफ-सफाई को परखा गया। मुख्य विकास अधिकारी एमo अरून्मोली द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने मुख्य कोषाधिकारी एवं जिला पंचायच गोण्डा का निरीक्षण किया। नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त और अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-1,2,3 व 4 के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार गुप्ता द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी और जिला सूचना विभाग अधिकारी कार्यालयों का जायजा लिया गया। डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा द्वारा जिला लेखा परीक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण चन्द्रशेखर द्वारा अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई एवं उपायुक्त उद्योग कार्यालय का निरीक्षण किया गया। वहीं, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गोण्डा को अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध बाबू ईश्वरशरण जिला चिकित्सालय में सर्वाधिक 50, पीडब्ल्यूडी एवं आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में 45, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 11, जिला पंचायत कार्यालय में 10 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।