Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा खबर

गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज में स्विप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता सह नैतिक मतदान कार्यक्रम आयोजित

गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज गढ़वा में स्वीप कोषांग गढ़वा के द्वारा मतदाता जागरूकता सह नैतिक मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से

गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज गढ़वा में स्वीप कोषांग गढ़वा के द्वारा मतदाता जागरूकता सह नैतिक मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी युवा मतदाताओं एवम शिक्षकों को लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदान की तिथि दिनांक- 13 मई 2024 को अपने परिवार के सभी सदस्यों एवम पड़ोसियों के साथ नैतिक मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले विद्यार्थी, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका नाम फॉर्म 6 के माध्यम से जुड़वाने को कहा गया। C-vigil app, सक्षम app, voter helpline app, nvsp portal आदि की जानकारी दी गई। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं एवम भावी मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान हेतु प्रेरित किया गया।सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के पदाधिकारी सिया जानकी सिंह, क्षमा प्रिया एवम कर्मी तथा कॉलेज के प्राचार्य संयुक्ता कुमारी सिंह, प्रोo एसएन राय, अनिता तूफानी, प्रीति सिंह, शीशम साहू, कुमार महिपाल, सुनील पाल, ललिता, विभा कुमारी, रमाशंकर सिंह एवं रमेश कुमार आदि उपस्थित थें।

Back to top button
error: Content is protected !!