सात मई को होगा लालगंज अधिवक्ता संघ का चुनाव, निर्वाचन कार्यक्रमों की हुई घोषणा
लालगंज प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी का चुनाव अगले महीने सात मई को कराया जाएगा। सोमवार को तहसील में हुई चुनाव समिति की बैठक में निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा की गयी। समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी अठारह अप्रैल से बीस अप्रैल तक प्रत्याशियो के नामांकन के साथ नामांकन पत्रों का भी वितरण होगा। बाइस अप्रैल को नामांकन पत्रो की जांच एवं तेईस अप्रैल को नाम वापसी एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। छः मई को तहसील स्थित पार्क में अध्यक्ष समेत प्रत्याशियों के दक्षता भाषण होंगे। वहीं सात मई को प्रातः आठ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। सायं चार बजे से मतगणना के उपरान्त चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। बैठक का संचालन महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने किया। समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में तहसील और दीवानी के पांच सौ अरसठ मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने आदर्श आचार संहिता के बिंदुओं की समिति को जानकारी प्रदान की। जिसका बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में टीपी यादव, राममोहन सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, कालिका प्रसाद पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, रामलगन यादव, अजय शुक्ल गुडडू, लाल राजेन्द्र सिंह, राव वीरेन्द्र सिंह, बेनी लाल शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह अगई, राधारमण शुक्ल शामिल रहे।