MP Election 2023गुना

जीतू पटवारी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे राव यादवेंद्र

19 अप्रैल को गुना से शिवपुरी के लिए रवाना होगा काफिला, कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

गुना। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी श्री यादव के साथ विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक यादवेंद्र यादव 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे अशोकनगर से रवाना होकर गुना जिले के बजरंगगढ़ स्थित मां बीस भुजा देवी दरबार में पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुना आएंगे और टेकरी सरकार के दर्शन करते हुए उनका काफिला शिवपुरी के लिए रवाना हो जाएगा। नामांकन दाखले के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा पूर्व केबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष केपी सिंह कक्काजू, पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल, पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक गणेश गौतम, गुना जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़, शिवपुरी जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, अशोकनगर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल, अशोकनगर विधायक इंजी. हरिबाबू राय भी मौजूद रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!