A2Z सभी खबर सभी जिले की

बेटियों की शिक्षा व सम्मान को समर्पित रहे जवारे

बेटियों की शिक्षा व सम्मान को समर्पित रहे जवारे
बेटियां मां दुर्गा का साक्षात स्वरूप है-मुकेश बसेड़िया
चैत्र नवरात्रि में घर घर पूजन चल रहा है , वहीं गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने विगत दिवस प्रतिपदा पर अपने गृह ग्राम में सिद्धपीठ में प्रतिवर्ष अनुसार जवारे व श्री धूनीवाले दादाजी की कुटी की स्थापना कर संपूर्ण नवरात्रि अनुष्ठान को गांव की बेटियों के सम्मान व शिक्षा समर्पित कर वास्तविक नवरात्रि व देवी सेवा का सार्थक किया
प्रतिदिन पंडाल में बेटियों के पद पख़ारकर उन्हें वस्त्र, श्रृंगार, स्कूल ड्रेस,रेपिडेक्स , पठन लेखन सामग्री प्रदानकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया
महाअष्टमी पर अपने ग्राम पुरैना रंधीर के साथ क्षेत्र के आसपास के ग्राम डूमर, मलकजरा, सलैया फज्जु आदि ग्रामो की उच्च शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्राओं का मेडल ,ट्राफी,प्रमाणपत्र, पुस्तकें आदि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया
पंडाल में जगह जगह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के वेनर फ्लेक्स लगाकर बेटी शिक्षा को प्रोत्साहित किया
पंचमी तिथि पर खीर भोग ,अखाड़ा तथा महाअष्टमी में महानिशा पूजन ,हवन उपरांत गांब की समस्त कन्याओ का पूजन कर उन्हें वस्त्र , श्रृंगार, पठन लेखन सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया
उपरोक्त अनुष्ठान 21 वर्षों से मुकेश बसेड़िया द्वारा वरिष्ठ विद्वान पँ भगवत प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में अपने स्वजनों के साथ पूर्ण वैदिक विधि विधान से अनवरत चल रहा है
उपरोक्त अनुष्ठान में सुरेश बसेड़िया , ब्रजभूषण बसेड़िया,अटल बसेड़िया, प्रिंन्स बसेड़िया, परसोत्तम तिवारी,पवन तिवारी, विनोद स्थापक, मनोज शर्मा , आशीष लोधी , विनय स्थापक ,आदित्य तिवारी अनुराग मेहरा, तनुश्री बसेड़िया , सुहाना स्थापक, सौम्या बसेड़िया, आरती ठाकुर, कीर्ती विश्वकर्मा, आरती कहार , चंदन कुशवाहा , बसन्तु अहिरवार , गुड्डा अहिरवार आदि ने मठ पर अपनी सेवाएं प्रदान की
समाजसेवी बसेड़िया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि देवी पूजन से पहले बेटियों का सम्मान , शिक्षा, व सुरक्षा प्रदान की जाये तब ही मां दुर्गा का पूजन सफल व सार्थक होगा
कन्या पूजन के साथ आगंतुक वृद्ध जनो को वस्त्र , व धार्मिक किताबे प्रदान कर आशीर्वाद लिया
बसेड़िया का कहना है कि सभी धार्मिक अनुष्ठान मानव सेवा से ही पूर्ण होते है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!