A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

आबकारी विभाग कि कार्यवाही, एक लाख 34 हजार कि सामग्री जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- आबकारी आयुक्त सह सचिव
आर संगीता के निर्देश, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सरसींवा आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया | छापामार कार्यवाही में अनुमानित एक लाख 34हजार रूपये का सामग्री जप्ति किया गया, जिसमे अनुमानित 22 हजार का 110 लीटर का महुआ शराब, लगभग एक लाख 12 हजार 500 रूपये का 2250 किलो लाहन शामिल हैं |

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20अप्रैल 2024को मुखबिर सुचना मिली थी कि, ग्राम सलोनीकला सबरिया डेरा, गांव के बाहर एवं महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है | गांव के बाहर एवं आसपास के क्षेत्रो में इसको विक्रय किया जाता | सुचना कि पुष्टि होने पर टीम के साथ बताये गए स्थान पर पहुँचे, स्थल पर 01 सफ़ेद रंग के जरिकीन में भरे 20 लीटर तथा 03 नग सफ़ेद रंग के पारदर्शि पालीथीन प्रत्येक में भरा 30-30लीटर कुल जप्त मात्रा 110 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने के लिए महुआ लाहन जो कि 45 नग जुट के बोरे के अंदर पालीथीन प्रत्येक में भरा 50-50 किलोग्राम कुल मात्रा 2250 किलोग्राम को जब्त किया गया | कच्ची महुआ शराब को आबकारी टीम द्वारा जप्त कर विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टिकरण किया हैं, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क)(च)34(2)का प्रकरण क़ायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपियों कि पतासाजी कि जा रहीं हैं | उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव एवं सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहा | उल्लेखनीय है कि तीन चार माह बाद सलोनीकला सबरिया डेरा में आबकारी विभाग कि दूसरी छापामार कार्यवाही हैं |

Back to top button
error: Content is protected !!