RPReplay_Final1713934612खींवसर- खींवसर हर साल की तरह इस बार भी हनुमान मंदिरों में बड़े आयोजन हुवे । यहां सुबह सवा ग्यारह बजे से भजन थे जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आये । इस दौरान रामेश्वर जी महाराज ने प्रवचन किया। सवा चार बजे से सुंदर कांड का आयोजन हुआ और रात में महाप्रसादी हुई ।सभी हनुमान मंदिरों में रौनक है । लालावास खींवसर हनुमान मंदिर में भारी भीड़ कल सुबह से अभी भी देखी जा रही है। इन मंदिरों में हर रोज की तुलना में ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।
संवादाता- अमित खींवसर, नागौर(राज.)
919828967336