सीकर. एटीएम कार्ड बदलकर महिला के अकाउंट से रुपए निकालने का मामला सामने आया है। महिला एटीएम मशीन से रुपए निकालने गई थी। इस दौरान एटीएम मशीन के बाहर खड़े व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया और रुपए निकाल लिए।
संगीता रणवां (31) निवासी शास्त्री नगर, सीकर ने पुलिस को बताया कि महिला अपना एटीएम कार्ड लेकर सुबह 9 बजे राणी सती रोड पर स्थित मुरली प्लाजा के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गई थी। इस दौरान एटीएम के बाहर खड़े व्यक्ति ने धोखे से महिला का एटीएम कार्ड अपने एटीएम कार्ड से बदल लिया।
अनजान व्यक्ति के चले जाने के 4 मिनट बाद आरोपी ने डिपो तिराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन से 40 हजार रुपए निकाल लिए और अकाउंट खाली कर दिया। महिला के पास उसके अकाउंट से रुपए निकाले जाने का मैसेज आने पर वारदात का पता चला, जिसके बाद महिला ने आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच में जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक किया। सीसीटीवी कैमरे में महिला के एटीएम कार्ड से आरोपी रुपए निकालता दिखाई दे रहा है।
महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल योगेश कुमार कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।