A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

रैली निकालकर शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

रैली निकालकर शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

कटेहरी अम्बेडकरनगर।
जनपद अम्बेडकर नगर में 25मई को लोक सभा का चुनाव होना है।चुनाव में मत प्रतिशत बढे़ इसको लेकर अभी से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।जनपद अम्बेडकर नगर में वोट प्रतिशत बढाने के लिए जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कार्यक्रम कर मतदान प्रतिशत बढा़ने के लिए एवं निर्देशित किया है इसी के तहत विकास खण्ड कटेहरी मे आज खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव के अगुवाई में विकास खण्ड परिसर मे सभी विभागों के सैकड़ों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वोट देने एवं लोगों को समझा बुझाकर वोट देने के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई गई ।इसके उपरांत खण्ड विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया ।मतदाता रैली विकास खण्ड मुख्यालय से कटेहरी बाजार होते हुए गौरा बसंतपुर तक फिर वही से निनामपुर तक निकाली गई सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिनेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सैकड़ों सफाई कर्मियों ने रैली मे हिस्सा लिया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश राम, ए बी एस ए प्रिया पाण्डेय,सी डी पी ओ स्वर्ण लता सिंह ,चिकित्साधिकारी कटेहरी डा०अंकुश वर्मा, एडीओ आई एस बी अनिल कुमार सिंह, ए पी ओ अमरजीत ,ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, ग्रा०पं० अ०अनिल यादव, रामप्रताप ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रीति, सोमनाथ कन्नौजिया, मोहम्मद इसरार, निजामुद्दीन, अमर बहादुर, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, संतोष तिवारी, बी सी अजय तिवारी, अजीत वर्मा, लालजी राजभर,गौतम कुमार ,अखण्ड प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार, राधेश्याम, संतोष सिंह,मंगल कुमार, अभय कुमार ,किरन पाल,ज्योति मौर्या, रीता राभर,संगीता वर्मा,अध्यापकगण, आदि अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!