गर्मी गर्मी में अपना असर दिखना शुरू कर दिया है छिंदवाड़ा के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया शहर की सड़कों एवं गलियारों में गर्मी के कारण सन्नाटा पसराव रहता है,,, रोजमर्रा के काम करने वाले के अलावा वाहनों में कमी देखने को मिलती है जैसे ही शाम का पर शुरू होता है सड़कों पर गुलजार आ जाता है गर्मी को देखते हुए शहर के विभिन्न मार्गो में निशुल्क पेयजल व्यवस्था बनाई गई है तथा बस स्टैंड परिसर में शीतल जल की व्यवस्था नगर प्रशासन ने बनाया के रखी है जो कि यात्रियों के लिए सुविधा एवं सेवा दे सके रेलवे परीक्षा में वाहनों स्टैंड में निशुल्क पानी की व्यवस्था की गई,,,, मौसमी फलों ने अपना कारोबार में बढ़ोतरी देखी है तरबूज खरबूजा नींबू पानी गाने का रस आदि की दुकानों पर कारोबार में बढ़ोतरी पाई गई है,,,,,, मौसम में अचानक बदलाव की स्थिति बनी रहती है जिससे कि गर्मी विकृत रूप ले रही है
छिंदवाड़ा जिले के कोई अंचली गांव एवं नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति का असर देखने को मिल रहा है व्यवस्था बनाई जा रही है लेकिन निरंतर पाली की व्यवस्था नहीं बनने से जनता पर आक्रोश है । ।
2,503 Less than a minute