मंडला जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया की जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर रोड पार्किंग और यातायात के संकेतक लगवाएं वाहनों के फिटनेस की जांच करें ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करें इस संबध में उन्होंने मनेरी में संचालित उघोगो के प्रबंधकों की बैठक लेने के लिए जिला उधोग अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए कलेक्टर ने कहा की नगरीय क्षेत्र में संचालित ऑटो रिक्शा संचालकों के साथ बैठक आयोजित करें तथा उन्हें यातायात के संबंध में विस्तार से जानकारी दें स्कूलों में छात्र छात्राओं को लाने लेजाने के लिए लगी बसों तथा छोटे वाहनों की भी फिटनेस की जांच आवश्यक रूप से करें सड़कों पर लगाने वाले दुकान की सामग्री हटवाएं आवश्यता अनुसार जप्ती की कार्यवाही भी करें मानसून के पूर्व क्षतिग्रस्त पुल पुलियों का चिन्हांकल कर मरम्मत कराएं डेंजर साइन आदि की संकेतक भी लगवाएं बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा की शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें बाजार में सड़क पर खड़े वाहनों को जप्त करें तथा जुर्माने की कार्रवाई भी करें बस स्टैंड में अनावश्यक रूप से खड़ी बसों को हटवाने की कार्यवाही करें बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कुमट अपर कलेक्टर राजेंद्रकुमर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे सहित संबंधित उपस्थित रहे
2,509 Less than a minute