नीमला नोहर से हेड तक हो रहे सड़क निर्माण के उपयोग आने वाले पत्थर में सड़क ठेकेदार द्वारा पत्थर में बालू रेत की मिलावट खुले आम की जा रही है पीडब्ल्यूडी विभाग के गाइड लाइन अनुसार बालू रेत की मिलावट नही कर सकते इसके बारे ठेकेदार से हमारे पत्रकार योगेश कुमार ने बातचीत की तो बताया की पत्थर सेट करने के लिए बालू रेत की मिलावट जरूरी है उनसे जब पूछा की आप पीडब्ल्यू विभाग द्वारा जारी वर्क ऑर्डर दिखा दीजिए तो ठेकेदार बोला कि हमारे पास नही है पीडब्ल्यूडी जाने पड़ेगा फिलहाल रेत की मिलावट बंद करवा दी गई है
2,704 Less than a minute