*वन विभाग की भुमि का* *घबड़जाल प्रशासन की* *लापरवाही से 1200 बिघा जमीन*का नियम विधि विरुद्ध* *अन्य के नाम भरा गया नामांतरण को लेकर* *राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल *शर्मा के नाम का*जीव रक्षा संस्था बिकानेर ने सौंपा ज्ञापन*
वन विभाग छतरगढ़ बिकानेर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन को राजस्व रिकार्ड बदलकर 1200 बिघा जमीन का नामांतरण बदलकर अन्य के नाम करने को लेकर लोकसेवक के खिलाफ विभागीय जांच करने तथा दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई कर लोकसेवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम एवं भारत के प्रधानमंत्री, केंद्रीय वन मत्री , मुख्य सचिव, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, श्री मान इकबाल सिंह डी,एफ,ओ वन विभाग उड़न दस्ता बिकानेर आदि प्रशासन को प्रति लिपी देकर दोषी लोकसेवक के खिलाफ जांच करने तथा दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम भैजा गया तथा ज्ञापन में बताया गया कि उच्च स्तरीय जांच आधिकारियों को नियुक्त कर 8 बिन्दु पर गहनता से जांच कर दोषी लोकसेवक के खिलाफ विभागीय तुरन्त कारवाई करने 1200 बिघा जमीन का बदला गया नामांतरण निरस्त कर फर्जी पद का दुर उपयोग करने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने तथा उक्त जमीन को वन विभाग आपने कब्जे में लेने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
23/07/2025
रोडवेज बस स्टैंड अतरौली पर 55 वर्ष व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत* 👍 जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड पैठ चौराहा अतरौली पर समय लगभग प्रातः 5:00 बजे दिल्ली जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, इंतजार करते-करते ही किसी कारण से व्यक्ति की मौत हो गई, उसके पास एक बैग था जिसमें आधार कार्ड व अन्य सामान व दवा भरी हुई थी बैग की तलाशी ली गई तो पता चला कि मनोज पुत्र श्री डोरी लाल निवासी ग्राम आलमपुर फतेहपुर थाना दादों जिला अलीगढ़ का रहने वाला निकला, इसकी सूचना सबसे पहले बस स्टेण्ड इंचार्ज रनवीर सिंह ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और फिर अतरौली कोतवाली को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने फोन द्वारा थाना दादों को सूचना दी गई और सूचना पाकर मनोज के पिताजी डोरी लाल अतरौली रोडवेज बस स्टैंड पर आ गए और पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि मेरा बेटा नशे का आदि था आज सुबह ही वह अपने परिवार से मिलने दिल्ली जा रहा था इसका इलाज चल रहा था इसको सांस की गंभीर बीमारी थी जिसकी वजह से मनोज की मृत्यु हो गई पिता डोरीलाल ने बताया पुलिस को, कि मैं किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं चाहता हूं मुझे मेरे बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए शव दे दिया जाए पुलिस ने मौके पर लिखित पत्र द्वारा डोरी लाल को शव सुपुर्द कर दिया गया
23/07/2025
योजनाओं में अनियमितता बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर जारी रहेगी कार्रवाई : उपायुक्त
23/07/2025
कोर्ट से निर्दोष साबित युवक को पुलिस ने चरित्र प्रमाण पत्र में दिखाया अपराधी!
23/07/2025
गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, प्रतिमा के लिए पंजीयन 25 जुलाई से
23/07/2025
नशे से दूर है जरूरी अभियान अंतर्गत सानौधा थाना पुलिस ने जन-जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित
23/07/2025
हत्या के मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
23/07/2025
जनपद पंचायत राहतगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की विधायक लारिया ने की समीक्षा
23/07/2025
रायबरेली में तेजाब से भरा टैंकर पलटा, रिटायर्ड फौजी की मौत, तीन छात्र झुलसे
23/07/2025
श्री बंशीधर नगर में पुलिस से बदसलूकी, तीन युवक गिरफ्तार
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!