
पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देश दिए गए थे जिसमें प्रमुख बाजार में चार पहिया वाहन रोड पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है निर्देश के पालन में आज दिनांक को यातायात थाना प्रभारी द्वारा रोड पर खड़े होने वाले चार पहिया वाहनों पर wheel लॉक लगाए गए हैं एवं वाहन स्वामी /ड्राइवर के आने पर चालानी कार्रवाई की गई है तथा हिदायत दी गई है कि भविष्य में पार्किंग स्थल में ही चार पहिया वाहन खड़ा करें अन्यथा wheel लॉक लगाया जाकर चालानी कार्रवाई पुन: की जावेगी
