हमारे बारे में
हमारी टीम
संपर्क करें
बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स
विज्ञापन के लिए
निचलौल में बाइक सवार उचक्कों का आतंक, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर छीनी गले की चेन, इलाके भर में दहशत
सोमवार, 27 मई 2024, दोपहर 3:14 बजे
निचलौल क्षेत्र में उचक्को का आतंक इस कदर बढ़ गया है की राहगीरों को राह चलना भी दुभर हो गया है।
निचलौल (महराजगंज) स्थानीय थाना निचलौल के डोमा कांटी टोला गांव के पास बीती रात में बाइक सवार दो मनबढों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर गले की चेन छीन लिया।
युवक की चीखपुकार सुनकर लोगो को आते देख बाइक सवार भाग खड़े हुए। जबकि घायल युवक को स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी निचलौल में इलाज ले लिए भर्ती कराया गया।
वन्दे भारत न्यूज संवाददाता के अनुसार पप्पू यादव उम्र करीब 22 वर्ष ने बताया कि वह डोमा गांव में ट्रैक्टर से पंपिंगसेट लेकर घर जा रहा था जैसे ही गांव के बागीचे के पास पहुंचा अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आ पहुंचे।
अभी कुछ समझ पाते कि दोनों युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले से घायल होने के पश्चात उनके गले की चैन छीन लिया। घायल युवक ने दोनो हमलावरों को पहचानने का दावा करते हुए बताया कि एक हमलावर बहुआर का और दूसरा ढेसों का रहने वाला है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग काफी सहमे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। घर से निकलना दुभर हो गया हैं।