vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
* आज दिनांक 11/06/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चॉद का निरीक्षण किया गया।
* निरीक्षण के क्रम में चतुर्थ वर्गीय कर्मी पवन कुमार पांडे एवं संतोष प्रसाद, एक्स-रे टेक्नीशियन अरुण कुमार, लैब टेक्नीशियन कृष्ण मोहन तथा ANM रिंकी कुमारी अनुपस्थित पाए गये। जिला पदाधिकारी महोदय स्पष्टीकरण करते हुए नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया।
* निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि लगभग 200 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।
* सभी पंजीकृत मरीजों का भव्य पोर्टल पर एंट्री करने, महिला एवं बच्चों के टीकाकरण में गंभीरता बरतने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।