प्रवेश उत्सव को लेकर बनवारी जेएसके में मीटिंग संपन्न हुई
गाडरवारा l विगत दिवस बनवारी जन शिक्षा केंद्र में सभी प्रधान पाठकों की प्रवेश उत्सव को लेकर बैठक रखी गई जिसमें सभी को 18 जून को सभी शालाओ में प्रवेश उत्सव मनाने की बात कही गई जिसमें बीएसी योगेंद्र झारिया ने सभी विन्दुओ पर चर्चा की गई जिसमे वताया गया 18 जून को वच्चो के साथ प्रवेश उत्सव मे जनप्रतिनधियो को वुलाया जाना है 19 जून को एसएमसी की वैठक रखना है 20
जून को स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य की भेंट का कार्यक्रम संपन्न करना है लगातार तीन दिवस यह कार्यक्रम कराये जाने है जेएसके प्रभारी आनंद चोकसे ने वताया सभी शिक्षको को अपनी शाला समय पर खोलना वंद करना है जनशिक्षक दीपक स्थापक ने भी
आवश्यक निर्देश दिये गये संकुल समन्वयक साक्षरता सुरेन्द्र पटैल साक्षरता सर्वे के वारे मे वताया सभी नोडल अधिकारयो सर्वे करना है इस मोके पर शिक्षक सिराज अहमद सिद्दगी, प्रीतम रूसिया ,शील मेहरा ,क्रष्णकांत गूजर,गनेष शुक्ला और अन्य शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थित रहे l