जमशेदपुर शिखो के पांचवे गुरु श्री अर्जुन देवजी के सहीदी दिवस के अवसर पर एवं नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से सारजमदा गुरुद्वारा कमेटी नौजवान सभा शिख स्त्री सत्संग सभा के सौजन्य से सालगझूरी रेलवे फाटक के पास चना प्रसाद एवं ठंडा पानी सरबत का छबील लगाया गया।
इस कार्यक्रम में शिख समाज के गंयमान लोग उपस्थित हुए ।
इस कार्यक्रम में शिख समाज के गंयमान लोग उपस्थित हुए ।