A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

आज बरबीघा पहुंचेंगे नव निर्वाचित भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, लोगों का आभार जताएंगे, बरबीघा विधानसभा का दौरा

आज बरबीघा पहुंचेंगे नव निर्वाचित भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, लोगों का आभार जताएंगे, बरबीघा विधानसभा का दौरा

👉 शेखपुरा/ बरबीघा / बरबीघा विधानसभा क्षेत्र का दौरा/ भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक ठाकुर: नवादा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद विवेक ठाकुर अपने नवादा संसदीय क्षेत्र के बरबीघा विधानसभा का आज दौरा करेंगे। यहां से लोगों से मिलकर वे अपनी जीत के लिए बरबीघा वाशियो के प्रति आभार प्रकट करेंगे। नवादा सांसद विवेक ठाकुर बरबीघा पहुंचने पर सबसे पहले 11:00 बजे समस्त स्थित विष्णु धाम पहुंचकर भगवान विष्णु की प्रतिमा की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद 12:15 बजे श्री बाबू के गांव माहुर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और माउर गांव के लोगों से मिलकर अपनी जीत में उन लोगों की सहयोग के प्रति आभार प्रकट करेंगे। इसके बाद 1:00 बजे बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के तैलिक ठाकुरबारी जाकर पूजा अर्चना करेंगे और विभिन्न मोहल्ले के लोगों से भी मिलेंगे। इसके बाद बरबीघा मुख्य बाजार के माहुरी मंडल पंचायत भवन में १:३०बजे प्रेस वार्ता करेंगे. इसके तुरंत बाद 3:00 बजे अपराह्न मैं शेर पर स्थित जगदंबा महारानी स्थान में पूजा अर्चना करने के बाद गांव भ्रमण कर लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट करेंगे. 3:45 बजे कुसेढी गांव के पच बदन स्थान में भी पंचमुखी महादेव का दर्शन और पूजा पाठ करेंगे. इसके बाद 4:30 बजे मैंहूंस और 5:15 बजे बेलाव गांव पहुंचेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!