राकेश सोनी /सीधी मध्यप्रदेश
हत्या या आत्महत्या संसय बरकरार
डेढ़ वर्ष की बच्ची की निर्मम हत्या, 25 वर्षीय माता का भी काटा है गला उपचार के लिए बेहोशी हालत में रीवा रेफर। मायके पक्छ ने लगाया हत्या का आरोप। सिंगरौली से fsl टीम जांच करने पहुंची। यह घटना पडैनिया शेमफोर्ड स्कूल के बगल की है। मालूम हो कि चितरंगी क्षेत्र के क्योटली निवासी अंकिता सिंह चंदेल की शादी झींगाझर मैं सूरज सिंह चौहान के साथ हुई थी जो किराया के मकान से यहां रहते थे घटना की वजह क्या है हत्या है या आत्महत्या जांच का विषय है