A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली, कार्यकर्ताओ के साथ करेंगे मीटिंग

विपक्ष के नेता बनने के बाद रायबरेली के सांसद राहुल गांधी पहली बार रायबरेली के दौरे पर हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से निकलने के बाद राहुल गांधी ने बछरावां के चुरवा बॉर्डर पर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया ।मंदिर में दर्शन करने के बाद में राहुल गांधी का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे। भुये मऊ गेस्ट हाउस में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले यह जानकारी मिली थी कि राहुल गांधी अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से भुयेमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए राहुल गांधी फुरसतगंज हवाई अड्डे की जगह लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली के लिए रवाना हुए। इस बीच खबर आई है कि सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले रायबरेली में राहुल गांधी जवाब दो के पोस्टर लगाए गए हैं। हिंदू को ही हिंसक कहने से नाराज लोगों ने यह पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है रायबरेली के हिंदू मतदाताओं ने अपने आप को हिंसक कहने के लिए आपको वोट नहीं दिया था। रायबरेली दौरे में राहुल गांधी कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन शहीद अंशुमान सिंह के परिजनों से भी भेंट करेंगे। भुएमऊ गेस्ट हाउस पर पोस्टरों में राहुल गांधी को जननायक लिखा गया है। उसके बाद उसके बाद में शाम को 5:00 बजे से रवाना हो जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!