
किशोरी का पूरा टिकट बनाने पड़ा भारी , परिचालक के वेतन से कटेंगे एक हजार
रोडवेज बस में यात्री से अभद्रता करने और उसकी 10 वर्ष की बेटी का पूरा टिकट बनाने के मामले को एआरएम ने गंभीरता से लिया है । एआरएम ने परिचालक के वेतन से एक हजार रुपये काटने के निर्देश दिए हैं । साथ परिचालक के व्यवहार को लेकर चेतावनी है । अलीगढ़ के क्वार्सी निवासी इफ्तखार अहमद शनिवार को फाउंड्रीनगर डिपो की बस संख्या यूपी 78 जीटी- 8802 द्वारा बुलंदशहर अलीगढ़ आ रहे थे । यात्रा के दौरान टिकट लेते समय परिचालक ने उनकी 10 वर्षीय पुत्री पूरा टिकट मांगा । यात्री इफ्तखार अहमद ने बताया कि आधा टिकट लगना चाहिए । इसी बात को लेकर परिचालक व यात्री में कहासुनी हो गई । यात्री ने अपनी बेटी का आधार कार्ड दिखाते हुए वास्तविक आयु की जानकारी दी , लेकिन परिचालक ने नहीं माना । अभद्रता करते हुए पूरा टिकट बना दिया । इस मामले की यात्री ने आगरा के एआरएम से शिकायत की । एआरएम दिनेश कुमार यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिचालक के वेतन से एक हजार रुपये काटने के निर्देश दिए हैं । साथ ही कठोर चेतावनी देते हुए परिचालक को मृदुल व्यवहार बनाने के लिए कहा है । चेतावनी दी है कि यात्री से अभद्रता की शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।