A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

बिलारी में महिला मर्डर केस का हुआ खुलासा अभियुक्त किया गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

बिलारी में हुई महिला की हत्या की घटना का हुआ खुलासा,, अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बिलारी में दिनांक 8.7.2024 की रात्रि में एक महिला का सब एक के खेत में मिला था जिसकी पहचान ओमवती निवासीbhoormarasi के रूप में हुई थी पुलिस पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किय आज दिनांक 11.7.2024 को मुरादाबाद पुलिस द्वारा घटना का खुलासा किया गया पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि घटना होने के बाद मृतका के पति गोपाली कश्यप ने थाना बिलारी में तहरीर दी जिसके आधार पर थाना बिलारी पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्र अधिकारी बिलारी मुरादाबाद के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में थाना बिलारी पर टीम गठित की गई,, गठित टीम के द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई के क्रम में सर्विलेंस टीम का सहयोग लेकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ तथा साक्ष के आधार पर लाल सिंह पुत्र रंजीत निवासी bhoormaresi थाना बिलारी को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से मृतक का की डराती बरामद हुई लाल सिंह ने बताया कि वह घटना वाले दिन खेत पर ही था मृतका के बराबर में ही उसका भी खेत है दोपहर 3:00 बजे मृतक का बराबर में ईख के खेत में घास लेने के लिए गई तभी मैं भी पीछे-पीछे चला गया तथा मेरी नियत खराब हो गई तथा मैंने उसे गलत काम करने के इरादे से पकड़ लिया मृतका ने विरोध किया और कहने लगी की मैं अपने और तेरे पर जनों को बताऊंगी तथा पुलिस में शिकायत करुंगी जिससे मैं डर गया और उसके मुंह पर हाथ रख दिया इससे यह बेहोश हो गई बाद में मैंने मृतका को उसके कमरबंद से उसके गले में कसकर फंदा लगा दिया और मैं वहां से भाग गया बिलारी से पत्रकार खिलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!