
पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ नाबालिक समेत सात गिरफ्तार
झारसुगुड़ा जिले के बडमाल थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है,इस गिरोह का एक नाबालिक सहित सात लोग को गिरफ्तार किया गया, उनके पास से चोरी की एक स्कूटी सहित चार बाइक बरामद करने में पुलिस सफल रही,शनिवार को बडमाल थाना में हुई, प्रेस वार्ता में झारसुगुड़ा एसडीपीओ उमाशंकर सिंह ने इस बारे में विस्तार से मीडिया को जानकारी दी, इस अवसर पर एसडीपीओ सिंह ने बताया कि गत 11 जुलाई को स्थानीय घोघपारा के लिंगराज घुंघर ने बडमाल थाना में शिकायत के दर्ज कराई थी कि उसके बाइक का गेराज से एक हीरो होंडा बाइक का इंजन व अन्य कल पुर्जों की चोरी हुई, जिस पर बडमाल पुलिस जांच में जुटी थी, इस मामले में मंटू बार बिहा 21 संजय कुमार उर्फ महेश्वर ईश्वर गुरु 22 संतोष कनकधारा 19 हमित कनकधारा 24 सुमन बहरा 19 एवं इनके साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार किया इसके बाद से बड़ी मात्रा में चुराए गए विभिन्न प्रकार के मोटर पार्ट्स भी बरामद किए गए हैं, एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम पर बडमाल दो व झारसुगुड़ा थाना में एक मामला दर्ज है प्रेस वार्ता में बडमाल थाना प्रभारी राजेंद्र सियाल भी उपस्थित थे आए।