
मामला थाना नरसेना क्षेत्र के गांव अमरपुर का बताया जा रहा है गांव अमरपुर की टूटी हुई पुलिया की वजह से गाड़ी चालक युवक पर ब्रेक कंट्रोल न होने के कारण गाड़ी चालक युवक की ऑल्टो कार अमरपुर की टूटी पुलिया से बंबे में नीचे गिर गई सूत्रों के हिसाब से बताया जा रहा है कि जब अल्टो कार बंबे की पुलिया से नीचे गिरी तो आस पास के ग्रामीण लोगों अल्टो कार को गिरते देखा को ग्रामीण लोगों ने तभी नरसेना पुलिस को सूचना दी सूचना के उपरांत थाना नरसेना की पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की गाड़ी चालक युवक को बंबे से बाहर निकल गया इसके उपरांत गाड़ी चालक युवक की ग्रामीण लोग एवं थाना नरसेना की पुलिस प्रशासन ने पूछताछ करने के बाद गाड़ी चालक दिल्ली का बताया जा रहा था
वंदे भारत न्यूज़ लाइव टीवी
ब्यूरो के जिला बुलंदशहर
“अरमान खान ”