[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडताज़ा खबर

आवंटित आवास के लिए धरना पर बैठे विश्वनाथ हाड़ी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

आवंटित आवास 169 के लिए जेनेरल मजदूर विश्वनाथ हाड़ी आज 15 जुलाई से गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम कार्यलाय के समक्ष धरना में बैठ गया I इंहोने जीएम को पत्र देकर अवैध कब्जाधारी से आवास को मुक्त कराने की गुहार लगाई है I क्षेत्रीय प्रबंधन ने भी अवैध कब्जाधारी गोविंद महतो को पत्र जारी का एक सप्ताह के अंदर आवास खाली करने का अलटीमेटम दिया है I परंतु अवैध कब्जाधारी गोविंद महतो आवास खाली करना तो दूर उल्टा क्षेत्रीय प्रबंधन की शिकायत पुलिस अधीक्षक धनबाद से किया और कहा है कि क्षेत्रीय प्रबंधन विश्वनाथ हाड़ी के दबाव में आकार उसका आवास आवंटन कर दिया और उसे जबरन आवास खाली करने को बाध्य कर रहा है I

इधर विश्वनाथ हाड़ी ने धरना के दौरान मीडिया कर्मी को बताया कि उन्होने विधिवत तरीके से सबसे पहले आवास संख्या 169 के लिए ऑनलाइन आवेदन कंपनी के पोर्टल में जमा किया I बाद में उसी आवास 169 को मेरे आवेदन देने के कुछ दिन बाद आवास सिडिकेन्ट के सहयोग से गोविंद महतो जबरन ताला तोड़कर एक माह से रहने लगा I जांचोपरांत आवास समिति के बैठक में उक्त आवास मेरे नाम से आवंटित करने का मुहर लगा तथा गोविंद महतो के आवास आवेदन को समिति ने रिजेक्ट कर दिया I

विश्वनाथ ने आगे कहा कि गोविंद महतो का आरोप सरासर निराधार है कि क्षेत्रीय प्रबंधन की मिली भगत से मुझे उक्त आवास आवंटित हुई है I सभी तथ्य पारदर्शी रूप से आवास आवंटन संचिका और अभिलेख में वर्णित है, इसकी जांच करें I कुछ यूनियन के लोग आवास सिंडिकेन्ट के इशारे में इस मामले को तूल दे रहे है और मजदूर को आपस में लड़ाने का काम कर रहे है I जबतक प्रबंधन मुझे नियमानुसार उक्त आवास मुझे रहने के लिए सुपुर्द नहीं कर देते मैं जीएम कार्यलाय में रोज आकार धरना पर कार्य दिवस में अपना बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कर बैठा रहूँगा, इस धरना के दौरान में कंपनी के कार्य का भी निष्पादन करता रहूंगा I विश्वनाथ ने आगे कहा कि यह धरना प्रबंधन के खिलाफ नहीं है, उस आवास सिंडिकेन्ट एवं तथाकथिक दलाल यूनियन लिडर के खिलाफ है जो हम भोले भाले मजदूरों को गलत तरीके से बहला कर शोषण कर रहा है I मैं प्रबंधन से आग्रह कर रहा हूं कि आवास को तत्काल अवैध कब्जाधारी से मुक्त कर मुझे रहने के लिए सुपुर्द कर दें, ताकि मैं अपने परिजन को यहां लेकर निवास कर सकूं ।

धरना में विश्वनाथ हाड़ी के सहयोग में उसके सह कर्मी भी साथ में है ।

निवेदक विश्वनाथ हाड़ी

जेनेरल मजदूर

ब्लॉक-4 कोलियरी, क्षेत्र-3

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!