भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बेंचमार्क सीमांत ऋण दरों मे 08-10अंकों तक की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि सोमवार15 जुलाई से प्रभावशील होगी। ऋणो मे भी ब्याज दरों मे वृद्धि की संभावना दिख रही है। इससे ऋण प्राप्त कर्ता के ईएमआई मे भी वृद्धि हो जायेगी। एक तरह से बैक लोन अब महंगा हो जायेगा। भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक वर्ष की अवधि तक ऋण पर एमसीएलआर बढ़ाकर 10 आधार अंको का कर दिया। 3 माह 06माह 02 वर्ष की ऋण अवधि के लिए एमसीएलआर मे 10 आधार अंको की वृद्धि कर 8•4 प्रतिशत, 8•75 प्रतिशत तथा 8•95 प्रतिशत कर दिया है।
2,502