
पानी की टँकी से लटकर युवक ने की. आत्महत्या
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जमालपुर स्थित पानी की टंकी से लटकर युवक आत्महत्या कर ली । युवक का शव लटका देख आसपास के लोग एकत्र हो गए । घटना से इलाके में खलबली मच गई । सूचना पर आई इलाका पुलिस ने लोगो की मदद से शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया । मृतक की पहचान फरीद नगर निवासी 24 वर्षीय अनीश रूप में हुई । वह फेक्ट्री में नोकरी करता था । बताया जाता है कि युवक के पास काफी समय काम नही था । साथ ही उसपर कर्जा भी था । शायद इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली । फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने जुटी है । घटना से परिवार में कोहराम मचा है ।